
चोरी के बाद ठगी ने उड़ाई पुलिस की नींद, बैंकों की जांच, आज ड्रोन से करेंगे निगरानी
रायपुर. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में चोरी के बाद अब ठगी के मामले ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। बैंक में आई महिला ग्राहक से ठगी की घटना के बाद पुलिस ने अन्य बैंक परिसर और उसके आसपास की जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। गुरुवार को ड्रोन से बाजार में निगरानी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को सदर बाजार में एक महिला का पर्स चोर ले भागे थे। इसके बाद मंगलवार को जयस्तंभ चौक स्थित एसबीआई में पैसा जमा करने आई महिला से मदद के बहाने ठगी कर ली गई। इसके बाद पुलिस ने बैंकों में संदिग्ध की जांच की।
बाजार में कई ठग सक्रिय
बैंक में मदद के बहाने महिला से ठगी करने वाले अक्सर चार-पांच लोग के समूह में आते हैं। ठगी के अलावा बाजार में ग्राहकों का ध्यान भटकाकर उठाईगिरी भी करते हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपी एक से ज्यादा हो सकते हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
चोरी-नकबजनी करने वालों की जांच
अलग-अलग थानों के चोरी और नकबजनी करने वालों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। चोरों और नकबजनी करने वालों का उनके पिछले पांच साल के रिकार्ड खंगाले गए हैं। इस आधार पर सभी थानों में उनकी निगरानी शुरू कर दी गई है। त्योहार और ठंड के समय चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी है।
ड्रोन से करेंगे निगरानी
धनतेरस के चलते मार्केट में भीड़ अधिक रहती है। इस दौरान अपराध और ट्रैफिक जाम की आशंका रहती है। इस कारण पुलिस ड्रोन कैमरों से प्रमुख बाजारों की निगरानी करेगी। इससे संदिग्ध अपराधियों के अलावा ट्रैफिक अव्यवस्था का पता आसानी से चल सकेगा।
Published on:
12 Nov 2020 12:20 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
