10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तोमर ब्रदर्स के गुर्गों का बेखौफ गुंडागर्दी, महिला यूट्यूबर को दी बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली

Tomar Brothers threat: तोमर ब्रदर्स का गिरफ्तारी नहीं हुई है। दूसरी ओर शहर में उसके गुर्गों की बेखौफ गुंडागर्दी सामने आई है। एक महिला यूट्यूबर को बम से उठाने की धमकी दी है..

2 min read
Google source verification
सूदखोरी के नाम पर अवैध वसूली का मामला (Photo source- Patrika)

सूदखोरी के नाम पर अवैध वसूली का मामला (Photo source- Patrika)

Tomar Brothers threat: सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, वसूली, हत्या की कोशिश जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर शहर से फरार हैं। दोनों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। दूसरी ओर उसके गुर्गों का आतंक कम नहीं हुआ है। एक महिला यूट्यूबर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पीडि़ता ने इसकी शिकायत डीडी नगर थाने में की। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Tomar Brothers threat: हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र और रोहित दे रहा धमकी

उल्लेखनीय है कि पीडि़ता ने अपने यूट्यूब चैनल में कुछ दिन पहले हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र और रोहित की करतूतों को लेकर खबर चलाई थी। इसमें दोनों के आपराधिक रिकार्ड और उसके जरिए बनाई गई संपत्ति के बारे में बताया गया था। इसके बाद से पीडि़तों को इंस्टाग्राम में तरह-तरह से धमकियां मिल रही है। उन्हें बम से उड़ाने तक की धमकियां मिल रही हैं। इसके बाद पीडि़ता ने डीडी नगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Tomar Bandhu: तोमर बंधुओं के आलीशान बंगले पर चलेगा बुलडोजर! घर पहुंची निगम की टीम, संपत्ति से जुड़े दस्तावेज खंगाले…

नेताओं-अफसरों का संरक्षण

हिस्ट्रीशीटर वीरेद्र और रोहित के कई आपराधिक रिकार्ड हैं। शहर के बड़े-बड़े नेताओं और अफसरों ने उसे संरक्षण दे रखा है। बताया जाता है कि यही वजह है कि आज तक दोनों भाइयों को एक भी मामले में सजा नहीं मिल पाई है। सूत्रों के मुताबिक जमानत पर रिहा होने के बाद गवाहों और साक्ष्यों को प्रभावित करते हैं। इस काम में शहर के कुछ नेता और पुलिस वाले भी उसकी मदद करते हैं। यही वजह है कि आज एक भी मामले में दोनों भाइयों को कोर्ट से सजा नहीं मिली है, जबकि दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही इसके के चलते बेखौफ गुंडागर्दी भी करते हैं।

यह भी पढ़ें: Tomar Brothers का आतंक, 10 लाख के कर्ज के 1.16 करोड़ वसूले, पीड़ित ने दुकान बेची, शहर भी छोड़ा, फिर भी..

हिस्ट्रीशीटरों का है हाथ

धमकी के पीछे हिस्ट्रीशीटर तोमर भाइयों का हाथ माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले वीरेंद्र ङ्क्षसह तोमर टिकरापारा इलाके में अंडे का ठेला लगाते थे। इसके बाद हत्या, गुंडागर्दी, वसूली जैसे कई अपराधों में दोनों भाइयों का नाम आया। दोनों सूदखोरी का धंधा शुरू किया। इसमें पहले सामान्य ब्याज लेते हैं, बाद में कई गुना अधिक वसूलते हैं। कई लोगों की जमीन, मकान और वाहन भी ब्याज के एवज में रखवा लिए हैं।