12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बड़ी राहत… नए साल से तेलघानी नाका ओवरब्रिज समेत तीन अंडरब्रिज पर दौड़ेगा ट्रैफिक

मालगाड़ी रेलवे (Raipur hindi news) लाइन पर गोगांव, वाल्टेयर लाइन पर फाफाडीह अंडरब्रिज और तेलघानी नाका ओवरब्रिज निर्माण का जायजा लिया।

2 min read
Google source verification
raipur_city_news_.jpg

शहर में पीडब्ल्यूडी के कई सालों के अधूरे निर्माण कार्यों को दिसंबर तक पूरा कराने की हिदायत कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दी है। उन्होंने मालगाड़ी रेलवे लाइन पर गोगांव, वाल्टेयर लाइन पर फाफाडीह अंडरब्रिज और तेलघानी नाका ओवरब्रिज निर्माण का जायजा लिया। इस ब्रिज के लिए ट्रैफिक डायवर्ड है, इसकी तिथि 5 दिसंबर तय की है।

यह भी पढ़ें: दो अफसरों के बीच वेटनरी में कुर्सी को लेकर विवाद जारी, कलेक्टर तक पहुंची बात तो लिया ये एक्शन

कलेक्टर ने बचे हुए कामों को तेजी से कराने का निर्देश मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के ब्रिज डिवीजन के प्रभारी कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला को दिया। यहां पर हमेशा हजारों लोग परेशान होते हैं। लगातार ट्रेनों की आवाजाही के दौरान रेलवे फाटक बार-बार बंद होने पर वाल्टेयर फाटक के दोनों तरफ लंबे ट्रैफिक जाम के कारण लोग निकल नहीं पाते हैं।

यह भी पढ़ें: लोन पर चढ़ा गोल्ड का रंग.. परंपरागत ज्वैलरी बैंक में बंधक रखकर कर्ज ले रहे छत्तीसगढ़वासी

घटिया निर्माण किया तो बर्दाश्त नहीं

कलेक्टर डॉ. भुरे ने कई सालों से चल रहे इन निर्माण कार्यों को एक छोर से दूसरे छोर तक पैदल चलकर निरीक्षण किया और अधिकारियों तथा ठेकेदार को काम में तेजी लाने के लिए श्रमिकों की संख्या बढाने कहा। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक काम पूरा होना चाहिए। घटिया निर्माण की शिकायत पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: KBC के हॉट सीट पर पहुंचीं छत्तीसगढ़ की सोनाली, बिग बी से पूछा सफल दाम्पत्य जीवन का राज..

सड़क तक बनेगा डिवाइडर

पिछली भाजपा सरकार के समय के इन तीनों निर्माण जगहों पर कलेक्टर ने पाया कि अभी कई काम अधूरे हैं। दिसंबर तक अल्टीमेटम दिया है। डीआरएम कार्यालय के पास वाल्टेयर अंडरब्रिज के पहुंच मार्ग में दोनों ओर डिवाइडर एवं फुटपाथ के कार्य, कलर म्यूलर, कनेक्टिंग राफ्ट एवं प्रोफाइल सीट के अधूरे कार्य को यथाशीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: लांगहॉल मालगाड़ी की कपलिंग टूटी, ट्रेन की रफ्तार अधिक नहीं होने से फाटक पर टला बड़ा हादसा

कलेक्टर डॉ भुरे ने कहा कि इस अंडर पास के बन जाने से वाल्टेयर लाइन फाटक पर आवागमन का दबाब कम होगा। लोगों को सुविधा होगी।