
शहर में पीडब्ल्यूडी के कई सालों के अधूरे निर्माण कार्यों को दिसंबर तक पूरा कराने की हिदायत कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दी है। उन्होंने मालगाड़ी रेलवे लाइन पर गोगांव, वाल्टेयर लाइन पर फाफाडीह अंडरब्रिज और तेलघानी नाका ओवरब्रिज निर्माण का जायजा लिया। इस ब्रिज के लिए ट्रैफिक डायवर्ड है, इसकी तिथि 5 दिसंबर तय की है।
कलेक्टर ने बचे हुए कामों को तेजी से कराने का निर्देश मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के ब्रिज डिवीजन के प्रभारी कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला को दिया। यहां पर हमेशा हजारों लोग परेशान होते हैं। लगातार ट्रेनों की आवाजाही के दौरान रेलवे फाटक बार-बार बंद होने पर वाल्टेयर फाटक के दोनों तरफ लंबे ट्रैफिक जाम के कारण लोग निकल नहीं पाते हैं।
घटिया निर्माण किया तो बर्दाश्त नहीं
कलेक्टर डॉ. भुरे ने कई सालों से चल रहे इन निर्माण कार्यों को एक छोर से दूसरे छोर तक पैदल चलकर निरीक्षण किया और अधिकारियों तथा ठेकेदार को काम में तेजी लाने के लिए श्रमिकों की संख्या बढाने कहा। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक काम पूरा होना चाहिए। घटिया निर्माण की शिकायत पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
सड़क तक बनेगा डिवाइडर
पिछली भाजपा सरकार के समय के इन तीनों निर्माण जगहों पर कलेक्टर ने पाया कि अभी कई काम अधूरे हैं। दिसंबर तक अल्टीमेटम दिया है। डीआरएम कार्यालय के पास वाल्टेयर अंडरब्रिज के पहुंच मार्ग में दोनों ओर डिवाइडर एवं फुटपाथ के कार्य, कलर म्यूलर, कनेक्टिंग राफ्ट एवं प्रोफाइल सीट के अधूरे कार्य को यथाशीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ भुरे ने कहा कि इस अंडर पास के बन जाने से वाल्टेयर लाइन फाटक पर आवागमन का दबाब कम होगा। लोगों को सुविधा होगी।
Published on:
01 Dec 2022 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
