18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Alert : अभी कम नहीं होंगी यात्रियों की मुसीबतें, इस रूट की 16 ट्रेनें फिर कैंसिल

Indian Railway Train Cancel List: अब मुख्य हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर ब्लॉक लगने जा रहा है। यात्रियों की मुसीबत दोगुना बढ़ जाएगी।

2 min read
Google source verification
Train Alert : अभी कम नहीं होंगी यात्रियों की मुसीबतें, इस रूट की 16 ट्रेनें फिर कैंसिल

Train Alert : अभी कम नहीं होंगी यात्रियों की मुसीबतें, इस रूट की 16 ट्रेनें फिर कैंसिल

रायपुर. अब मुख्य हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर ब्लॉक लगने जा रहा है। यात्रियों की मुसीबत दोगुना बढ़ जाएगी। इस ब्लॉक से 16 ट्रेनें रद्द हो रही हैं, जिनमें लंबी दूरी की भी शामिल हैं। वहीं चार एक्सप्रेस को मार्ग बदलकर चलाने की सूचना मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने जारी की। अक्टूबर के पहले सप्ताह से लेकर 18 अक्टूबर तक बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का काम तेजी से चलेगा। अभी वर्तमान में जामगा और झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन का निर्माण एवं विद्युतीकृत का कार्य एक साथ किया गया है।

यह भी पढें : कांग्रेस का इलेक्शन कैंपेन प्लान तैयार, काम के आधार पर होगा प्रचार,भाजपा को इन मुद्दों पर घेरेगी पार्टी

रेल अफसरों के अनुसार इस सेक्शन में लाजकुरा रेलवे स्टेशन में वर्तमान में स्थित वाई-कर्व को लाजकुरा एवं ब्रजराजनगर स्टेशनों के बीच एक नए लोकेशन पर परिवर्तित किया जा रहा है । इस वाई-कर्व को परिवर्तित करने से अप एवं डाउन दोनों दिशाओ की ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को कराने के लिए 2 से 18 अक्टूबर तक कई ट्रेनें रद्द होने जा रही हैं, जिनमें ज्यादातर यात्री सफर करते हैं। 2 से 18 अक्टूबर तक रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रायगढ़ व झारसुगुडा के बीच 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस पैसेंजर बनकर चलेगी।

यह भी पढें : छत्तीसगढ़ में पत्रिका जन गण मन यात्रा: आज की पढ़ाई ने बच्चों को समाज से काट दिया

29 सितंबर से शिवनाथ एक्सप्रेस : कोरबा तक, 4 ट्रेनों का समय बदला बिलासपुर जोन की चार ट्रेनों के समय सारिणी में 29 सितंबर से बदलाव किया गया है। वहीं ट्रेन नंबर 18240 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को कोरबा तक विस्तार किया जा रहा है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे प्रशासन समय सारणी में आंशिक परिवर्तन जिन शेष

ट्रेनों का किया है, उनमें 12855/12856 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर, 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू एवं 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू, शामिल है।

यह भी पढें : CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आज भी इन जिलों में होगी भयंकर बारिश....Alert

पुरी तरफ की ट्रेनों का मार्ग बदला

ब्लॉक के दौरान 02, 05, 09, 12 एवं 16 अक्टूबर को 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी। इसी तरह 04, 07, 11, 14 एवं 18 अक्टूबर को 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर भुवनेश्वर पहुंचेगी और 3, 10 एवं 17 अक्टूबर को पुरी से चलने वाली 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुडा-टिटलागढ़-रायपुर होकर तथा 5, 12 एवं 19 अक्टूबर को 22865 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर चलेगी।