25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन अलर्ट: कल ये तीन ट्रेनें रहेंगी रद्द, छत्तीसगढ़ एक्प्रेस पैसेंजर बनकर दौड़ेगी

कुछ सवारी गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है

2 min read
Google source verification
Train

ट्रेन अलर्ट: कल ये तीन ट्रेनें रहेंगी रद्द, छत्तीसगढ़ एक्प्रेस पैसेंजर बनकर दौड़ेगी

रायपुर . दाधापारा-उरकुरा सेक्शन के बीच दिनांक 20 एवं 27 मई (प्रत्येक रविवार) को क्रमश: अप लाइन, मिडिल लाइन एवं डाउन लाइन में बहु विभागीय आवश्यक कार्यो एवं अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप दिनांक 27 मई(रविवार) को कुछ सवारी गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है।

1. अप लाइन, मिडिल लाइन एवं डाउन लाइन में आवश्यक कार्यो के लिए दिनांक 03, 10, 17 एवं 24 जून, रविवार) को चलने वाली झारसुगुडा-गोन्दिया-झारसुगुडा पैसेंजर को बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर के बीच रदद रहेगी।

2. मिडिल लाइन एवं डाउन लाइन में आवश्यक कार्यो के लिए दिनांक 20 एवं 27 मई (रविवार) को चलने वाली झारसुगुडा-गोन्दिया-झारसुगुडा पैसेंजर को झारसुगुडा-रायपुर-झारसुगुडा के बीच रदद रहेगी।

3 डाउन लाइन में आवश्यक कार्यो के लिए दिनांक 20 एवं 27 मई, 2018 को चलने वाली रायपुर-गेवरा रोड मेमू लोकल रायपुर-बिलासपुर के बीच एवं 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी।

4 अप लाइन एवं मिडिल लाइन लाइन में आवश्यक कार्यो के लिए दिनांक 27 मई तथा को चलने वाली 58205 रायपुर-ईतवारी पैसेंजर रदद रहेगी एवं अगले दिन सोमवार को ईतवारी-रायपुर पैसेजर रदद रहेगी।

5 अप लाइन, मिडिल लाइन एवं डाउन लाइन में आवश्यक कार्यो के लिए दिनांक 27 मई तथा (प्रत्येक रविवार) को चलने वाली अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस को रायपुर-बिलासपुर के बीच पैंसेजर बनकर चलेगी।

शिवनाथ और इंटरसिटी एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन के बदले इतवारी स्टेशन से दौड़ेगी
नागपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफ ॉर्म क्रमांक 2 तथा लाइन क्रमांक 3 पर वाशेबल एप्रोन से संबन्धित कार्य दिनांक 30 मई से प्रारम्भ किया जा रहा है। इसकी वजह से शिवनाथ एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन नहीं जाएगी। दोनों गाडिय़ों को इतवारी स्टेशन से समाप्त कर वही से वापस प्रारम्भ की जाएगी।

गाड़ी क्रमांक 18239 गेवरा रोड/बिलासपुर-नागपुर शिवनाथ एक्स्प्रेस 29 मई से 02 जुलाई तक नागपुर स्टेशन के बदले इतवारी में समाप्त होगी। गाड़ी क्र नागपु? बिलासपुर ?र शिवनाथ एक्स्प्रेस 30-05-18 से 03-07-18 तक नागपुर स्टेशन के बदले इतवारी से प्रारम्भ होगी । गाड़ी क्र 12855/12856 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर इंटर सिटी 30 मई से 3जुलाई तक नागपुर स्टेशन के बदले इतवारी में समाप्त होकर इतवारी से ही प्रारम्भ होगी।