
Train Cancelled : यात्रीगण ध्यान दे ! रायपुर पहुंचने वाली 2 एक्सप्रेस सहित 14 लोकल ट्रेनें हुई रद्द, इस वजह से रेलवे ने लिया बड़ा फैसला
CG Train Alert : ट्रेनों के घंटों लेटलतीफी, ब्लॉक और अचानक कोई भी ट्रेन रद्द होने हजारों यात्री परेशान हो रहे है।
अचानक दुर्ग से भोपाल के बीच चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द हो जाने से करीब 15 सौ यात्री सफर नहीं कर पाए। क्योंकि उनका कन्फर्म टिकट कैंसिल हो गया।
CG Train Alert : वहीं राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को गुदमा रेलवे स्टेशन से जोड़ने का भी काम शुरू हो गया। (train alert update) इससे 18 जुलाई तक लगातार 14 ट्रेनें कैंसिल की गई है। जबकि ये सभी ऐसी ट्रेनें हैं, जिनमें यात्रियों की आवाजाही सबसे अधिक होती है। (train alert news) रेल अफसरों का तर्क है कि इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की वजह से अचानक दुर्ग-अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द की गई। यह ट्रेन शुक्रवार को भोपाल से दुर्ग के लिए रद्द भी रहेगी।
CG Train Alert : रेल पटरी का काम कई सेक्शनों में चल रहा है। नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को गुदमा रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग 13 से 18 जुलाई तक चलेगा। इसी बीच भिलाई नगर और दुर्ग के बीच रेलवे अंडरब्रिज में गर्डर लगाने का काम 16 जुलाई से शुरू होकर 20 जुलाई तक चलेगा। (train update) इससे 9 से ज्यादा लोकल ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं।
Published on:
14 Jul 2023 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
