20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trains Cancelled: आज से 22 अगस्त तक 33 ट्रेनें रद्द, इस वजह से रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला

train cancelled : बुधवार को 14 ट्रेनें और रद्द होने की सूचना रेलवे ने जारी की। इससे एक दिन पहले सक्ती स्टेशन के ब्लॉक से 19 ट्रेनें कैंसिलेशन सूची में हैंvv

2 min read
Google source verification
raipur_railway_station_news_.jpg

रायपुर. train cancelled :रेलवे में सफर करना अब मुश्किल हो रहा है। तीसरी, चौथी रेल लाइन के साथ ही सेक्शनों की पटरी दुरुस्त करने के लिए रेलवे गैग रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ उतारी गई है। मुख्य हावड़ा-मुंबई रेल लाइन पर इस ब्लॉक से 22 अगस्त तक 33 ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। बुधवार को 14 ट्रेनें और रद्द होने की सूचना रेलवे ने जारी की। इससे एक दिन पहले सक्ती स्टेशन के ब्लॉक से 19 ट्रेनें कैंसिलेशन सूची में हैं। ऐसी िस्थति का सामना हजारों रेल यात्रियों को रक्षाबंधन पर्व से पहले तक करना पड़ेगा।

बालाघाट लाइन की ये ट्रेनें कैंसिल

10 से 15 अगस्त तक 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर, 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल,11 से 16 अगस्त तक 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर, 22 अगस्त तक 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर, गोंदिया से 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर, 23 अगस्त तक 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर, 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। जबकि इतवारी से 08714/08715 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया एवं बालाघाट के बीच रद्द रहेगी।

गोंदिया तरफ की ये ट्रेनें आज से रद्द

रेलवे के अनुसार 10 से 15 अगस्त तक रायपुर से 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू, बिलासपुर एवं शहडोल की 08740/08739 मेमू पैसेंजर, रायपुर से 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू, रायपुर एवं दुर्ग के बीच 08701/08702 मेमू पैसेंजर और 11 से 16 अगस्त तक डोगरगढ़ से 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू एवं गेवरा रोड से 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 22 अगस्त तक 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर कैंसिल रहेगी।

सक्ती स्टेशन के बजाय जेठा पैसेंजर हाल्ट में रुकेंगी ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने सक्ती स्टेशन में यार्ड रिमोडलिंग एवं चौथीलाइन कनेक्टिविटी का कार्य करा रहा है। इसलिए जो ट्रेनें सक्ती स्टेशन में रुकती थीं, वे ट्रेनें जेठा पैसेंजर हाल्ट में रुकेंगी। सक्ती स्टेशन में ब्लॉक 22 अगस्त तक रहेगा। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सक्ती स्टेशन और जेठा हाल्ट के बीच नि:शुल्क बस सेवा का इंतजाम किया है।