
Train Cancelled : यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 8 एक्सप्रेस ट्रेनें हुई रद्द तो..इतनों का बदला रुट, देखें शेड्यूल
CG Train Alert : ब्लॉक और ट्रेनों के घंटों देरी से चलने के कारण यात्री हलाकान हैं। इसके बावजूद रेलवे पर कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा। (raipur railway station) मंगलवार को अचानक अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस का प्लेटफार्म बदल दिए जाने से यात्रियों के बीच भाग दौड़ की स्थिति निर्मित हो गई। (raipue railway news) प्लेटफार्म 5 पर आने वाली इस ट्रेन को 7 नंबर ले लिया गया।
8 express train cancelled Today : राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन में इंटरलॉकिंग व भिलाई नगर-दुर्ग के बीच अंडरब्रिज निर्माण के लिए ब्लॉक लिया गया है। (cg train alert) सबसे अधिक लोकल यात्री 16 जुलाई से परेशान हैं। इसके अलावा कई तरह की समस्याओं का सामना यात्रियों का करना पड़ रहा है। (cg train update) जिन ट्रेनों को दुर्ग, रायपुर स्टेशन से समय पर रवाना किया जाता है, वे ट्रेनें भी अपने गंतव्य 5 से 6 घंटा देरी से पहुंच रही हैं।
तीन एक्सप्रेस आज रद्द
इस दिन गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5 ट्रेनें कल भी रद्द
इस दिन 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस सहित 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू, 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू और 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
7 एक्सप्रेस ट्रेनें2 से 3 घंटे तक लेट
8 express train cancelled Today : वैसे हर दिन हावड़ा-मुबंई मुख्य रेल लाइन की दर्जनभर ट्रेनें 4 से 6 घंटा देरी से चल रही हैं। इससे यात्री परेशान हैं। (cg railway news) अंडरब्रिज ब्लॉक के कारण 7 एक्सप्रेस ट्रेनों को 2 से 3 घंटा रोककर चलाने का निर्णय रेलवे लिया है। इसमें 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 17 जुलाई को 1 घंटे देरी से रवाना हुई। इन ट्रेनों के अलावा अमरकंटक एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी काफी देरी से आई।
Published on:
19 Jul 2023 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
