
Train Alert : क्रिसमस पर्व को देखते हुए जहां रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा मुहैया कराने जा रहा है। वहीं अधोसंरचना विकास के कार्य की वजह से ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य नहीं हो पा रहा है। अब मुख्य हावड़ा रेलवे मंडल के चात्रा-मुरारई सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने से कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाना रेलवे प्रशासन ने तय किया है। वहीं दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन भी प्रभावित होगा। यह ऐसी ट्रेन है, जिसमें आसानी से कंफर्म टिकट यात्रियों को मिलता नहीं है।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
-26 दिसम्बर को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खड़गपुर-अंदुल-हावड़ा-बांडेल-कटवा-अजीमगंज-नई फरक्का मार्ग होकर चलेगी।
- 23 व 30 दिसम्बर को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नई फरक्का-अजीमगंज-कटवा-बांडेल-हावड़ा-अंदुल-खड़गपुर मार्ग होकर रवाना होगी।
माल्दा-सूरत एक्सप्रेस देरी से चलेगी
-23 व 30 दिसम्बर को माल्दा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस माल्दा से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
बरौनी-दरभंगा के बीच रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ब्लॉक की वजह से सिकंदराबाद-बरौनी के बीच चलेगी। (railway alert) क्योंकि पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा स्टेशन में वॉशिंग पिट लाइन रिमाडलिंग कार्य कराया जा रहा है। इसलिए 16 व 19 दिसम्बर को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस बरौनी स्टेशन में समाप्त होगी तथा बरौनी-दरभंगा के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 19 व 22 दिसम्बर को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस बरौनी स्टेशन से ही सिकंदराबाद के लिए रवाना की जाएगी।
इन एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच की सुविधा
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से देने जा रहा है। (train cancelled) गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच हावड़ा से 18 व 19 दिसम्बर को तथा सीएसएमटी से 19 व 20 दिसम्बर को उपलब्ध रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच इंदौर से 19 दिसम्बर को तथा पुरी से 21 दिसम्बर को लगकर चलेगा।
Published on:
17 Dec 2023 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
