
कोहरे के कारण रेलगाड़ियों के लेट होने का सिलसिला जारी, 10 जनवरी तक मौसम में बदलाव नहीं
रायपुर. नई दिल्ली, उत्तरप्रदेश के बाद अब पुरी तरफ से आने वाली गाडि़यां भी कोहरे में फंसते हुए आ रही हैं। इस वजह से कई ट्रेनें घंटों देरी से रायपुर जंक्शन पहुंचने का सिलसिला जारी है। बुधवार को पुरी से चलकर कुर्ला जाने वाली गाड़ी डेढ़ घंटे, हावड़ा से अहमदाबाद एक घंटे, बरौनी से चलकर गोंदिया आने वाली ट्रेन चार घंटे, सारनाथ और अमरकंटक भी सही समय से नहीं चल रही है।
इसी तरह नई दिल्ली तरफ से जम्मूतवी, भगत की कोठी, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गोंडवाना जैसी लंबी दूरी तय करने वाली गाडि़यों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
सिकंदराबाद से बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन 12 को
रेलवे प्रशासन बड़ी रेल लाइन पर यात्रियों के बढ़ते सफर को देखते हुए सिकंदराबाद और बरौनी के लिए एक स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह स्पेशल ट्रेन अब सिकंदराबाद से 12, 19 एवं 26 जनवरी को प्रत्येक रविवार 07009 नम्बर के साथ चलेगी। यह गाड़ी बरौनी से 8 जनवरी को रवाना होकर गुरुवार को रायपुर पहुंचेंगी।
फिर 15, 22 एवं 29 जनवरी बुधवार को 07010 नम्बर के साथ सिकंदराबाद के लिए चलेगी। इसमें 2 एसएलआर, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 4 एसी थर्ड और 1 एसी टू टायर कोच सहित कुल 23 कोच के साथ चल रही है।
Published on:
08 Jan 2020 07:56 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
