
15 दिनों तक नहीं चलेंगी छत्तीसगढ़ से इन सभी राज्यों तक जाने वाली ये ट्रेनें
रायपुर. छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के किरोडीमलनगर एवं रायगढ़ स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण एवं चांपा-झारसुगुड़ा तीसरी रेल लाइन परियोजना को यार्ड से जोडऩे का कार्य शुरू हो गया है। जिसके कारण 15 दिनों तक इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इससे पहले इस काम के लिए 13 से 27 जून का समय तय किया गया था।लेकिन फिर इस तिथि को आगे बढ़ाकर इस काम के 20 जून से अगले 15 दिनों तक का समय निर्धारित किया है।
इसके अलावा कई ट्रेनें निर्धारित स्टेशन से पहले समाप्त कर दी जाएंगी। जिसमें 58117/17 झारसुगुड़ा- गोंदिया- झारसुगुड़ा, 57113/14 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर, 57111/12 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर, 12409/10 रायगढ़-निजामुद्दीन-रायगढ़ शामिल हैं।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडि़यों में 12101/02 कुर्ला-हावड़ा-कुर्ला, 12904/06 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस शामिल हैं।
7010 बरौनी-सिकंदराबाद, 27 जून व 4 जुलाई को रद्द रहेगी।
दुर्ग-जगदलपुर-दुर्ग त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का फिर से शुरू किया जा रहा है। दुर्ग-जगदलपुर-दुर्ग त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जून तक रद्द थी। इसमें संशोधन करते हुए 17 जून से 18211 दुर्ग-जगदलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन दुर्ग से (मंगलवार, गुरुवार, रविवार) एवं 18 जून से 18212 जगदलपुर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस को (बुधवार, शुक्रवार, सोमवार) जगदलपुर से चलेगी।
पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल की रेललाइनों का आधुनिकीकरण एवं कार्य होने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हो रही है। इन ट्रेनों में लोकल और एक्सप्रेस दोनों तरह की ट्रेनें शामिल है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस और कई ट्रेनें भी रद्द हुई थी। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Updated on:
13 Jun 2018 12:00 pm
Published on:
13 Jun 2018 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
