31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के 11 ASP-DSP का ट्रांसफर, नेहा पांडेय को खैरागढ़ तो अंजलि गुप्ता को सक्ती का प्रभार

सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार के अनुसार नेहा पांडेय को डोंगरगढ़ से खैरागढ़, आकाश मरकाम को मोहला मानपुर भेजा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के 11 ASP-DSP का ट्रांसफर, नेहा पांडेय को खैरागढ़ तो अंजलि गुप्ता को सक्ती का प्रभार

छत्तीसगढ़ के 11 ASP-DSP का ट्रांसफर, नेहा पांडेय को खैरागढ़ तो अंजलि गुप्ता को सक्ती का प्रभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश के 11 ASP-DSP के प्रभार में बदलाव किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार के अनुसार नेहा पांडेय को डोंगरगढ़ से खैरागढ़, आकाश मरकाम को मोहला मानपुर भेजा गया है। इसी प्रकार महेश्वर नाग को एएसपी ट्रैफिक रायगढ़ से सारंगढ़ का एएसपी बनाया गया है। वहीं संदीप मित्तल को जशपुर जिले के कुनकुरी का एएसपी बनाया गया है।

पुराने और नए पदस्थापना

नेहा पांडेय - डोंगरगढ़ से खैरागढ़
आकाश मरकाम - राजनांदगाव से मोहला मानपुर
महेश्वर नाग - रायगढ़ से सारंगढ़
निमेश बरैया - बिलासपुर से चिरमिरी
गायत्री सिंह - माना रायपुर से सक्ती
रूपेश डाण्डे - कोरिया से चिरमिरी
संदीप मित्तल - जांजगीर चाम्पा से कुनकुरी
अंजली गुप्ता - रायपुर से सक्ती
मनीष कंवर - कुनकुरी से सारंगढ़
मयंक तिवारी - पत्थलगांव से मानपुर
हरीश पाटिल - मानपुर से पत्थलगांव

CMO छत्तीसगढ़ ने ट्वीट करते हुए लिखा - राज्य शासन द्वारा राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।