Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह खेत जा रहे ग्रामीण पर दो हाथियों ने कर दिया हमला, बुरी तरह हुआ घायल

हाथी के चंगुल से किसान ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, वहीं वन विभाग को सूचना मिलते ही घायल किसान के इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
hathi.jpg

जशपुरनगर. जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है कभी किसी कारण से हाथी की मौत तो आए दिन हाथियों की चपेट में आ गए ग्रामीणों की मौत की खबरें आम हो गई और इस समस्या का कोई हल निकलता दिखाई नहीं दे रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कांसाबेल वन परिक्षेत्र में सुबह सुबह अपने खेत के लिए निकले ग्रामीण पर दो जंगली हाथियों ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इस हादसे में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया है। हांलाकि हाथी के चंगुल से किसान ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, वहीं वन विभाग को सूचना मिलते ही घायल किसान के इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में औषधीय पौधों की भरमार: हर्बल स्टेट का तमगा हासिल, पर रस्म बनकर रह गया आयुष

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत कटंगखार के डूमरटोली की है जहां केश्वर पिता टुलू 65 वर्ष सुबह 7 बजे के आसपास अपने खेत की ओर जाने के लिए निकला था।इस दौरान दो हाथियों ने अचानक हमला कर दिया जिसके बाद किसी तरह किसान हाथियों के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाया।घटना के बाद क्षेत्र के लोगों बड़ी दहशत देखने को मिल रही है, बताया जा रहा है की दोनो हाथी पास के जंगल के में ही डेरा जमाए बैठे हैं। बहरहाल लगातार 40 हाथियों का दल जिले में विचरण कर रहा है, जिससे छेत्र के ग्रामीण काफी डरे हुए हैं वहीं वन अमला बेबस व लाचार नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : परिजनों ने हरीश के शव को लिया, ₹50 हजार व छोटे भाई को नौकरी देने पर बनी सहमति