
टाटीबंध चौक पर स्टॉपर से दो लेन, फ्लाईओवर पर एक लेन पर दौड़े छोटे वाहन
CG Raipur News : टाटीबंध चौक में बारिश के दौरान बढ़ते खतरे को देखते हुए बुधवार को व्यविस्थत करने का काम चला। घुमावदार वाले इस चौक में भनपुरी और रायपुर तरफ से जाने वाले वाहनों के लिए स्टॉपर लगाकर अलग-अलग रोटरी डिजाइन की लेन तय की गई है। (chhattisgarh news) ताकि एक जगह ट्रैफिक जाम न हो। फ्लाईओवर के सरोना व भिलाई लेन को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है, ताकि ब्रिज के नीचे ट्रैफिक कम हो। क्योंकि दो दिन बारिश होने से पूरा चौक कीचड़ में तब्दील हो चुका था। (cg news) इससे हुआ यह कि ट्रांसपोर्ट व भनपुरी तरफ से आने वाले भारी-भरकम ट्रक सरोना रिंग रोड की तरफ निकलने लगे।
स्टॉपर लगाकर निकाले जा रहे वाहन
रिंग रोड नंबर-1 सरोना तरफ से भिलाई-दुर्ग जाने वाले ट्रकों को अभी ब्रिज की सर्विस रोड से और कार, टाटा-एस, माजदा जैसे वाहनों का काफिला फ्लाईओवर से दौड़ने लगा है। (cg news in hindi) इसके लिए अभी एक लेन चालू की गई। भिलाई-दुर्ग तरफ से आने वाले ऐसे छोटे वाहनों के सरोना रिंग रोड में निकलने के लिए स्टॉपर लगा दिए हैं।
एम्स तरफ से सरोना रिंग रोड में जाने वालों के लिए चौक में अलग लेन स्टॉपर से तय कर दी गई। इसलिए बीच चौक में पहले जैसा ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है। नेशनल हाइवे के इंजीनियर और ट्रैफिक पुलिस टाटीबंध चौक और ब्रिज के ऊपर स्टॉपर लगाने में जुटी रही। (raipur news) क्योंकि अभी फ्लाईओवर पर डामरीकरण का काम अधूरा है। ब्रिज सेंटर प्वाइंट से भिलाई साइड अभी डिवाइर का भी निर्माण बाकी है।
अब केवल दो तरफ की आवाजाही बंद
अब भिलाई की ओर से आने वाले वाहनों के लिए अब केवल दो तरफ ब्रिज से रायपुर एम्स और भनपुरी रोड तरफ उतरने पर रोक है। (raipur news in hindi) मौके पर मौजूद ठेकेदार के इंजीनियरों ने बताया कि भिलाई तरफ ब्रिज के एप्रोच रोड की रिटेनिंग वॉल और बीच में डिवाइडर का काम बचा हुआ है।
चौक में जाम लगने के कारण अस्थायी रूप से हल्के वाहनों को ओवरब्रिज से गुजरने की अनुमति दी गई है। ज्यादा ट्रैफिक के समय सुबह-शाम कार-बाइक को जाने दिया जा रहा है। एक साइड, जिसमें डामरीकरण हुआ है, उसी में वाहन चल रहे हैं।
-विशाल कुजुर, टीआई, ट्रैफिक थाना, टाटीबंध
Published on:
29 Jun 2023 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
