डूब रहे पोते को बचाने दादा ने कुएं में लगाई छलांग, दोनों की डूबकर हुई मौत
जगदलपुरPublished: Jun 28, 2023 05:54:38 pm
CG Jagdalpur News : भानपुरी थाना अंतर्गत ग्राम कुंगारपाल में मंगलवार को एक हृदय विदारक हादसे में दादा-पोते की कुएं में डूबने से मौत हो गई।


डूब रहे पोते को बचाने दादा ने कुएं में लगाई छलांग, दोनों डूबकर हुई मौत
CG Jagdalpur News : भानपुरी थाना अंतर्गत ग्राम कुंगारपाल में मंगलवार को एक हृदय विदारक हादसे में दादा-पोते की कुएं में डूबने से मौत हो गई। दादा बिरबल कश्यप गांव के पटेल थे। उन्होने अपने पोते को डूबते हुए देख कुएं में छलांग लगाई, लेकिन बचा नहीं सके और अपनी जान भी गवां दी।