बाइक वाले हो जाए सावधान, जरा सी लापरवाही में चोरी हो सकती है बाइक, एक महीने में दर्ज हुए इतने केस
धमतरीPublished: Jun 28, 2023 05:30:13 pm
Chhasttisgarh News : धमतरी. धमतरी जिले में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं।


बाइक चोर का हुआ पर्दाफास, पुलिस की गिरफ्त में बदमाश, महीनेभर में 6 बाइक किया पार
Chhasttisgarh News : धमतरी. धमतरी जिले में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय हैं। महीनेभर में यहां 6 मोटर साइकिलें चोरी हो चुकी हैं। पुलिस में इसकी शिकायतों के बाद भी चोर पकड़े नही गए। गांवों में पेट्रोलिंग भी नहीं बढ़ाया गया। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।