26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसों का दो महीने का टैक्स व अनयूज्ड वाहनों का शुल्क 5 गुना कम, संचालकों को राहत

कोरोना संक्रमण के दौरान बसों का नियमित संचालन नहीं होने का उल्लेख करते हुए सितंबर और अक्टूबर 2020 के देय मासिक टैक्स में छूट देने आदेश जारी किया गए है। इस छूट का लाभ लेने के लिए बस मालिकों को जून से अगस्त तक चालक-परिचालकों को वेतन एवं भत्ता दिए जाने का प्रमाणपत्र पेश करना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
बसों का दो महीने का टैक्स व अनयूज्ड वाहनों का शुल्क 5 गुना कम, संचालकों को राहत

बसों का दो महीने का टैक्स व अनयूज्ड वाहनों का शुल्क 5 गुना कम, संचालकों को राहत

रायपुर. राज्य सरकार ने बस मालिकों को राहत देने के दो महीने का रोड टैक्स माफ और अनयूज्ड वाहनों का मासिक शुल्क 500 रुपए से 100 रुपए मासिक कर दिया है। इस छूट का लाभ प्रदेश के करीब 11000 बस संचालकों को मिलेगा। परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव विजय कुमार धुर्वे द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।

साथ ही 22 अक्टूबर को राजपत्र में इसका प्रकाशन किया गया है। इसमें कोरोना संक्रमण के दौरान बसों का नियमित संचालन नहीं होने का उल्लेख करते हुए सितंबर और अक्टूबर 2020 के देय मासिक टैक्स में छूट देने आदेश जारी किया गए है। इस छूट का लाभ लेने के लिए बस मालिकों को जून से अगस्त तक चालक-परिचालकों को वेतन एवं भत्ता दिए जाने का प्रमाणपत्र पेश करना पड़ेगा।

अब ट्रेन में सफर के दौरान यात्री करा पाएंगे एफआईआर, नहीं करनी पड़ेगी यात्रा भंग

वहीं बसों का संचालन नहीं करने और अनयूज्ड घोषित करने पर 100 रुपए प्रतिमाह परिवहन विभाग को शुल्क देना पड़ेगा। यह छूट 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी। साथ ही मासिक टैक्स जमा कर दोबारा बसों का संचालन शुरू किया जा सकता है।

पहले भी मिली छूट

राज्य सरकार ने लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए यात्री बसों के अप्रैल, मई और जून का मासिक टैक्स माफ किया था। इसके बाद जुलाई और अगस्त में बसों को अनयूज्ड किए जाने पर 500 रुपए मासिक जमा करने का आदेश जारी किया था। तीसरी बार सितंबर और अक्टूबर का टैक्स माफी की गई है।

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम में महिला को विदेशी से दोस्ती पड़ी भारी, विदेशी मुद्रा भेजने के नाम पर 57 हजार की ठगी