24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व CM रमन, अरुण साव समेत सीनियर नेताओं ने किया स्वागत

Rajnath Singh reached in CG : प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे..

less than 1 minute read
Google source verification
रायपुर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

रायपुर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

रायपुर। Rajnath Singh reached in CG : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वे यहां कांकेर में जनसभा को संबोधित करेंगे। रायपुर पहुंचने पर बीजेपी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कांकेर के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

कांकेर में जनसभा को करेंगे संबोधित
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कांकेर में सभा को संबोधित करेंगे। रायपुर पहुंचने के बाद बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ कांकेर के लिए रवाना हो गए। हेलीकॉप्टर से 1.40 बजे कांकेर पहुंचेंगे। यहां से वे महा संपर्क अभियान के तहत पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे गए अजय मंडावी से मिलने उनके घर जाएंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री सिंह 2 बजे सर्किट हाउस आएंगे। यहां कुछ देर विश्राम करने और भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद 2.30 बजे जनसभा को संबोधित करने नरहरदेव स्कूल ग्राउंड पहुंचेंगे।