
फिल्म पद्मावत को लेकर केन्द्रीय मंत्री अहीर ने दिया बड़ा बयान, रिलीज न होने की वताई ये बड़ी वजह
रायपुर . केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा, हमारी एकता का ही परिणाम है कि 'पद्मावत' जैसी फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई। उनका कहना था, कोर्ट मेंं मामले आते ही रहते हैं। सेंसर बोर्ड भी फिल्में पास करता रहता है। कोर्ट ने फिल्म रिलीज करने को कहा है। उसको सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी नहीं, यह राज्यों की है। अहीर रविवार को राजधानी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
यह दो दिनी अधिवेशन इनडोर स्टेडियम मेंं चल रहा है। अहीर ने कहा कि जेएनयू (जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय दिल्ली) में कुछ कलंकित लोग बैठे हैं, जिन्हें धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। उनका कहना था कि वामपंथी विचारों से देश को नुकसान हो रहा है। युवा भटक रहे हैं। आदिवासियों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। वहीं, एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्रीनिवास ने कहा कि माओवादी जंगल में नहीं बल्कि जेएनयू में पैदा होते हैं।
स्कूलों में रामायण-गीता पढ़ाने की सिफारिश
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रामायण और गीता की वजह से संस्कृति बची हुई है। जब स्कूलों में तमाम महापुरुषों के बारे में पढ़ाया ही जा रहा है, राम-कृष्ण का चरित्र क्यों नहीं पढ़ाया जा सकता?
पोस्टर विवाद पर मांगी माफी
बाबा गुरु घासीदास की तस्वीर वाले अधिवेशन के पोस्टर को कूडे़ के डब्बे पर चिपकाने से उठे विवाद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्रीनिवास ने सतनामी समाज से माफी मांग ली है। इससे पहले उन्होंने मामले को तुल देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का नाम लिए बिना हमला किया। श्रीनिवास ने कहा कि कुछ नेता अब मानसिक रूप से भी विकलांग हो चुके हैं। वे समाज को भड़काने और बांटने का काम कर रहे हैं। ये नेता अब गुरु घासीदास के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।
Published on:
22 Jan 2018 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
