Press conference of Union Minister Arjun Ram Meghwal: रायपुर। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रायपुर दौरे पर हैं। इस दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस में केंदर्य मंत्री ने 1 फरवरी को जारी हुए बजट पर अपनी बात रखते हुए कहा, कि बजट में सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ किया गया है। PM आवास योजना में 66% की वृद्धि की है। ग्लोबल लीडर बनने इस बजट में नींव रखी है, जिनको आलोचना करना है वह आलोचना करते ही है।
बजट पर आगें अपनी बात रखते हुए कहा कि इकोनॉमी, डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी में भारत सशक्त बनेगा। इस बजट से भारत हर क्षेत्र में विकसित बनेगा। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को विशेष दर्जा नहीं मिल सका, जबकि केंद्र ने आदिवासियों वर्ग के उत्थान के लिए 15 हजार करोड़ रखे। मंत्री ने कहा कि अब आदिवासी अंचलों में बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही 5G में इंडिया लीड कर रहा है ये माइल स्टोन है।