
रायपुर. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी सब-जोनल बैठक की अध्यक्षता करने शनिवार 4 जून को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची हैं। उनके अलावा केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी रायपुर पहुंचे में हैं।
आंगनबाड़ी में बच्चों को पढ़ाया ककहरा और किया वृक्षारोपण
रायपुर पहुंचकर स्मृति ईरानी ने उपरवारा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में अपनी उपस्थिति दी। आंगनबाड़ी में स्मृति ने बच्चों और महिलाओं के बीच कुछ समय बिताया और केंद्रीय योजनाओं के बारे में उनसे जानकारी ली। यहां स्मृति ने एक टीचर की तरह बच्चों को ककहरा पढ़ाया और फिर विद्यार्थियों से वर्णमाला चार्ट दिखाकर उनसे कई सवाल भी पूछे। इसके बाद स्मृति ने आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर में वृक्षारोपण का कार्य भी किया।
प्रदेश में सब- जोनल बैठक की अध्यक्षता की
आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थिति दर्ज करने के बाद स्मृति सेरीखेड़ी रायपुर में स्थित हुकुम ललित महल होटल पहुंचीं और वहां एक सब-जोनल बैठक की अध्यक्षता की। मीटिंग का एजेंडा न केवल उपलब्धियों का जश्न मनाना था, बल्कि महिलाओं और बच्चों के विकास पर विचार विमर्श करना भी था। इस बैठक में छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों की के प्रतिनिधि और लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्मृति ईरानी भाजपा के प्रदेश कार्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर का भी दौरा करने वाली हैं, जिसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
रिजिजू ने रायपुर में इनकम टैक्स ऑफिस का किया उद्घाटन
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू पहले ही सुबह भाजपा के राज्य कार्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर का दौरा कर चुके हैं। रिजिजू ने नवा रायपुर में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण केंद्रीय सचिवालय भवन (इनकम टैक्स ऑफिस) का उद्घाटन किया। इसके बाद वह मेफेयर लेक रिजॉर्ट चले गए हैं। रिजिजू भी शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
छत्तीसगढ़ से शुरू होकर देशभर में होंगी कई जोनल बैठकें
दरअसल महिला एवं बाल विकास केन्द्र मंत्रालय शनिवार 4 जून से देशभर में कई जोनल (क्षेत्रीय) और सब-जोनल (उप-क्षेत्रीय) बैठकें आयोजित करने जा रहा है। इन बैठकों की शुरुआत आज प्रदेश की राजधानी रायपुर शहर में आयोजित पहली उप-क्षेत्रीय बैठक के साथ ही हो गई है।
Published on:
04 Jun 2022 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
