27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में है रहस्यमयी गर्म पानी का कुंड, जहां नहाने मात्र से इस बीमारी से मिलता है छुटकारा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रहस्यों की धरती में एक रहस्य तातापानी (Tatapani) के कुंड से निकलते गर्म पानी है। इस कुंड से साल के 12 महीने गर्म पानी (Hot Water) निकलता है। जिसके कारण यह लोगों के कौतुहल का कारण बना हुआ है। सालों से लोग यहां गर्म पानी के कुंड (Tatapani) को देखने दूर दूर से आते हैं।

2 min read
Google source verification
Tatapani in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में है रहस्यमयी गर्म पानी का कुंड, जहां नहाने मात्र से इस बीमारी से मिलता है छुटकारा

रहस्यों और अजूबे (Wonders) के बारे में जानने का और देखने का मन हर किसी का होता है। आज हम आपको ऐसी ही एक जगह के बारे में बताएंगे, जो अपनी रहस्यमयी (Mysterious) विशेषता के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में मशहूर हैं।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रामानुजगंज-बलरामपुर जिले में स्थित तातापानी (Tatapani) अपने विशेषता के कारण प्रदेशभर में मशहूर (Famous) है। तातापानी (Tatapani) एक ऐसी जगह है जहां पर बिना किसी स्त्रोत के जमीन से गर्म पानी (Hot Water) निकलता है। यह एक ऐसी जगह है जहां पर लोगों के लिए गर्म पानी का निकलना कौतुहल का विषय बना हुआ है। यहां का पानी इतना गर्म होता है कि लोग आलू और चावल भी पका लेते हैं।

लोगों का मानना है कि चर्मरोग (Skin disease) से पीडि़त जो कोई भी रोगी इस तातापानी (Tatapani) के गर्म कुंड में नहा लेता है, उसे चर्मरोग (Skin disease) से राहत मिलती है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां की मिट्टी के इस्तेमाल से भी चर्मरोग ठीक होता है। इसलिए दूर दराज से चर्मरोगी (Skin disease) यहां पहुंचते हैं।

तातापानी (Tatapani) के गर्म पानी (Hot Water) के पीछे वैज्ञानिकों का मानना है कि रामानुजगंज-बलरामपुर की जमीन में भारी मात्रा में सल्फर (Sulfur) पाया जाता है। जिसके कारण वहां की जमीन का पानी गर्म हो जाता है। इस गर्म पानी के रहस्य को जानने के लिए देश और विदेशों से वैज्ञानिक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आ चुके हैं।

गांव के बुजूर्गों का मानना है कि हजारों साल पहले भगवान शिव व अनय देवी देवता जब धरती पर आए थे तो उन्होने स्नान के लिए गर्म जलकुंड (Tatapani) का निर्माण किया था। इस कारण यहां से हमेशा गर्म पानी (Hot Water) निकलता है। इस मान्यता के कारण यहां हर साल मकर संक्रांति पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।

- हिमाचल प्रदेश का मणिकरण कुंड भी गर्म पानी का कुंड है। यह कुंड हिंदूओं और सिक्खों की आस्था का केन्द्र भी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News