रायपुर. छत्तीसगढ़ में राज्य लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) का रिजल्ट आते ही राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है। पीएससी के नतीजे में भाई-भतीजावाद को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। विरोध में पिछले एक सप्ताह से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सीएम हाउस का घेराव भी किया किया। इसी कड़ी में 25 मई को राजधानी के कलेक्ट्रेट चौराहा बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा के सामने एक अनोखी श्रद्धांजलि सभा हुई। जिसमें मौजूद लोगों ने सीजीपीएससी से संबधित नारे लिखे पोस्टर हाथ में लिए हुए थे। इस दौरान सीजीपीएससी परीक्षा की फोटो में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई और मोमबत्ती भी जलाई गई।
गौरतलब है कि इस संबंध में बकायता शोक संदेश छपवाया गया था, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। पीड़ित अभ्यर्थी द्वारा प्रेषित शोक संदेश में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में न्याय और व्यवस्था की मृत्यु हो चुकी है।