फरवरी महीने में एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह के दोनों आरोपियों को पुलिस ने रिमांड अवधि खत्म होने पर सोमवार को जेल दाखिल करा दिया है। पूछताछ कर 10 मामलों में 12 तोला सोना उत्तरप्रदेश से बरामद किया गया। अपने एक साथी की मदद लेकर लुटेरों ने रायपुर से लूटे गए चेन यूपी में खपाए थे। आरोपियों की निशानदेही पर 4 लाख का माल बरामद हुआ।
टीआई क्राइम संजय सिंह ने दोनों आरोपी सुमीत सोलंकी और विनोद सोलंकी की निशानदेही पर लाखों के जेवर बरामद करने की पुष्टि की। टीआई सिंह ने बताया, आरोपियों ने रायपुर में वारदात के बाद अपने साथी सुभाष के साथ मिलकर जेवर यूपी में खपाए थे। यहां जेवर गलाकर उसे बेचने की तैयारी चल रही थी कि एेन वक्त पर पुलिस पहुंच गई।
दोनों आरोपियों की निशानदेही पर जेवर बरामद किए गए। आरोपियों के द्वारा लूटपाट के 10 मामलों में चेन बरामद हुए। बरामद चेन 12 तोला है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपए के आस-पास आंकी गई है। टीआई के अनुसार आरोपियों का साथी सुभाष मौके से फरार हो गया है। सुभाष भी पेशेवर चेन स्नेचर है, जिसने दिल्ली में आरोपियों के साथ मिलकर वारदात की।
हमेशा से संपर्क में था साथी :
यूपी के झिंझाना गांव का सुभाष हमेशा से आरोपी सुमीत और विनोद के संपर्क में था। रायपुर आने के पहले ही उसने दोपहिया दिलाने में मदद की। सुमीत ने एक परिचित से दिल्ली पास पल्सर बाइक खरीदी। नाम परिवर्तन कराए बगैर उसे लेकर राजधानी पहुंचा। इसमें घूम-घूमकर वारदात की।