
UPSC CSE 2021 Result: रायपुर. UPSC Civil Service Results : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार 30 मई को UPSC सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। यह परिणाम मुख्य और साक्षात्कार के दो चरणों की चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित होता है।
685 उम्मीदवार रहे परीक्षा में उत्तीर्ण
नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। 685 में से 244 सामान्य (जनरल) वर्ग से, 73 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से, 203 अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) से, 105 अनुसूचित जाति (SC) वर्ग से और 60 अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से हैं।
लड़कियों का रहा बोलबाला
यूपीएससी के नतीजों में इस बार लड़कियों ने सुर्खियां बटोरी हैं। दिल्ली की श्रुति शर्मा देशभर में टॉपर बनकर उभरी हैं। वहीं अंकिता अग्रवाल ने दूसरा और गामिनी सिंगला तीसरा स्थान प्राप्त किया है। टॉपर श्रुति शर्मा ने भारतीय प्रशासन सेवा (IAS) में शामिल होकर देश की सेवा करने की इच्छा व्यक्त की है।
छत्तीसगढ़ की श्रद्धा शुक्ला ने ऑल इंडिया में 45 वां रैंक प्राप्त किया
राजधानी रायपुर की निवासी श्रद्धा शुक्ला (उम्र 23 वर्ष) ने यूपीएससी में उत्तीर्ण होने के साथ ही देशभर में 45 वां रैंक प्राप्त किया है जो कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। श्रद्धा कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद की बेटी हैं। श्रद्धा के अलावा 6 अन्य उम्मीदवारों का इस महत्वपूर्ण परीक्षा में चयन हुआ है। सातों के नाम और रैंक इस प्रकार हैं – श्रद्धा शुक्ला (45 रैंक) प्रखर चंद्राकर (102 रैंक), मयंक दुबे (147 रैंक), अग्रवाल (156 रैंक), दिव्यांजलि जैसवाल (216 रैंक), आकाश शुक्ला (390 रैंक)।
इन उम्मीदवारों का टॉप टेन में नाम दर्ज
प्रथम स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान – अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
पांचवां स्थान – यक्ष चौधरी
छठा स्थान – सम्यक एस जैनी
सातवां स्थान – इशिता राठी
आठवां स्थान नौ – प्रतिम कुमार
नौवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा
दसवां स्थान – शुभकर प्रत्यूष पाठक
ऐसे चेक करें रिजल्ट
जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।
1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नई पीडीएफ (PDF) फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार उम्मीदवार के नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।
4. पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
Published on:
30 May 2022 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
