
UPSC: उड़ान आईएएस एडमिनिस्ट्रेटिव एकेडेमी रायपुर में रविवार को सिविल सर्विस की तैयारी के लिए सेमिनार हुआ। रजबंधा मैदान स्थित लोकायन भवन में हुए कार्यक्रम में दिल्ली के सीनियर फैकल्टी एम.एम. आलम, नदीम खान एवं डॉ. योगेश्वर मिश्रा ने अभ्यर्थियों को संबोधित किया।
आलम ने बताया कि सिविल सर्विस की तैयारी के लिए सही गाइडेंस आवश्यक है। यह तैयारी परिश्रम और धैर्य मांगती है। दिल्ली की फैकल्टी खान ने बताया कि यूपीएससी एग्जाम के टॉपर आप जैसे ही सामान्य अभ्यर्थी होते हैं। उनकी लगन और मेहनत उन्हें बाकियों से अलग बनाती है। विषय विशेषज्ञ डॉ. योगेश्वर मिश्रा ने बताया कि यूपीएससी में छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थी साल दर साल बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
UPSC: वर्ष 2009 में छत्तीसगढ़ की किरण कौशल ने यूपीएससी में तीसरा रैंक हासिल किया था। यह बताता है कि हिन्दी माध्यम और छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि का अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकता है। सेमिनार में फैकल्टी टीम के सदस्य निखिल अग्रवाल ने बताया कि उड़ान आईएएस एकेडेमी द्वारा 4 मार्च से यूपीएससी की इवनिंग बैच प्रारंभ की जा रही है।
इसमें फाउंड एवं डायरेक्टर अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर और दिल्ली के विशेषज्ञों की टीम अभ्यर्थियों का मागदर्शन करेगी। कार्यक्रम का संचालन उड़ान आईएएस एकेडेमी में प्रधान संपादक खिलेश्वर रक्सेल ने किया। इस अवसर पर संस्थान के हर्षित सर, सौरभकांत साहू, राजेश साहू सहित अभ्यर्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे।
Updated on:
03 Mar 2025 11:25 am
Published on:
03 Mar 2025 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
