
Demo pic
Bilaspur Crime News: बिलासपुर जिले में यूपीएससी की तैयारी कर रही एक छात्रा की लाश संदिग्ध परिस्थितियों बंद कमरे में मिली है। छात्रा कोरिया जिले की रहने वाली थी और यहां किराए के रूम में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। परिजनों ने टीबी की बीमारी की वजह से मौत की आशंका जताई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के झगराखांड़ खोंगापानी निवासी नीतू दीवान (30) शुभम विहार कॉलोनी में बंजारी बघेल के यहां किराए के रूम में रहती थी। वह एक निजी शिक्षा संस्थान में यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही थी।
बुधवार रात पुलिस को जानकारी मिली कि छात्रा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई आहट सुनाई नहीं दे रही है। खबर मिलते ही पुलिस रात में घटनास्थल पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने खिड़की से झांककर देखा, तो छात्रा जमीन पर पड़ी दिखी। इस पर दरवाजे को तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची। देखा कि छात्रा की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली। लेकिन वहां कोई जहर जैसी चीज नहीं मिली।
पुलिस ने रात में ही इस घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन देर रात बिलासपुर पहुंचे, जिसके बाद शव को अस्पताल शिफ्ट किया गया। गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस पूछताछ में छात्रा के परिजन ने बताया कि उनकी बेटी को टीबी की बीमारी थी। इसका इलाज चल रहा था। इसके साथ ही वो पेट दर्द से भी परेशान रहती थी। कहीं न कहीं उसकी मौत का ये भी कारण हो सकता है।
छात्रा की मौत की असली वजह का पता नहीं चल सका है। हालांकि उसके परिजनों ने टीबी की बीमारी से उसके पीड़ित होने की जानकारी दी है। बहरहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस मर्ग कायम कर हर पहलुसे मामले की जांच की जा रही है। - एसआर साहू, टीआई सिविल लाइन
Published on:
21 Feb 2025 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
