10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai Suicide Case: स्टेशन मास्टर ने घर में की आत्महत्या, इस हाल में मिली लाश, परिजनों में छाया मातम

Bhilai Suicide Case: भिलाई तीन थाना क्षेत्र के पदुम नगर में रहने वाले स्टेशन मास्टर एन. श्याम ने फांसी लगा ली। उसका शव गुरुवार को घर के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला है। ​

2 min read
Google source verification
Bhilai Suicide Case: स्टेशन मास्टर ने घर में की आत्महत्या, इस हाल में मिली लाश, परिजनों में छाया मातम

Bhilai Suicide Case: छत्तीसगढ़ के पंचशील नगर भिलाई तीन निवासी रेलवे पीपीयार्ड स्टेशन मास्टर टी श्याम (58 वर्ष) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से मोबाइल जब्त कर जांच की जा रही है। उसका शव गुरुवार को घर के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला है। ​परिजन ने स्टेशन मास्टर की हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में रेलवे कर्मी के आत्महत्या करने का पता चला है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेंगें।

सूत्रों के अनुसार, भिलाई तीन टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि टी श्याम रेलवे में स्टेशन मास्टर है, उसके पत्नी शिक्षिका है और बेटा पढ़ाई कर रहा है। श्याम शराब पीने का आदी था। घर में अक्सर विवाद होते रहता था। उसने स्टोर जैसे कमरे को अंदर से बंद कर लिया और लायलॉन की रस्सी से पंखे में फंदा बनाकर फांसी लगी ली।

यह भी पढ़े: भिलाई में हैवानियत! Girlfriend को जिम बुलाकर Boyfriend ने किया रेप, 2 दिन बाद नाबालिग ने लगाई ली फांसी, मिला सुसाइड नोट

बेटे और पत्नी से झगड़ा हुआ था

सीएसपी हरीश पाटील के मुताबिक रेलवे कर्मी चरोदा पीपी यार्ड में स्टेशन मास्टर की नौकरी करता था। प​रिजन से पूछताछ में पता चला है कि रेलवेकर्मी दो दिनों से डिप्रेशन में था। उसने खुद को दो दिनो से कमरे में बंद कर लिया था।

परिजन ने बताया कि रेलवेकर्मी का उसके बेटे और पत्नी से झगड़ा हुआ था। इससे रेलवेकर्मी को गंभीर चोट भी लगी थी। इसी वजह से उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव फंदे में लटका दिया गया। पत्नी ने पुलिस को बताया है कि बुधवार रात वह पति को खाना देने गई थी। लेकिन पति ने दरवाजा नहीं खोला था।

बहला फुसला कर आरोपी ने उसे बुलाया

किशोरी के भाई का कहना है कि दरिंदा ने उसकी बहन को शादी का प्रलोभन दिया था। रविवार को बहला फुसला कर उसे जिम गार्डन के पास बुलाया। शाम को उसके साथ दरिंदगी की। सुसाइड नोट और मोबाइल में उसने आरोपी के कृत्य को बताया है। आरोपी के साथियों ने उसका वीडियो बना लिया। उसे फोर्स कर रहे थे। जिसके कारण आत्महत्या कर ली। बहन को फांसी लगाने पर मजबूर करने वाले को फांसी मिलनी चाहिए।