
File photo
UPSC Prelims 2023: रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा 28 मई 2023 को देशभर में यूपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ में यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज रायपुर और बिलासपुर में होगी। इस (UPSC Prelims 2023) परीक्षा के लिए रायपुर में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं बिलासपुर में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में 36 दिव्यांग समेत कुल 5,532 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
दो पालियों में होगी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में होगी। इस परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तक तथा दूसरी (UPSC Prelims 2023) पाली दोपहर 2.30 से 4 बजे तक संपन्न होगी।
परीक्षार्थी इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- परीक्षा हॉल में जाने से पहले परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है। आईडी प्रूफ के लिए उम्मीदवार आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व अन्य प्रूफ ले जा सकते हैं।
- अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना अनिवार्य हैं। एक परीक्षा हॉल में प्रत्येक शिफ्ट के लिए।
- परीक्षार्थी एग्जाम के लिए अपने साथ सिर्फ बॉल पेन लेकर जा सकते हैं, वहीं जेल पेन से ओएमआर शीट में आंसर मार्क करने की अनुमति नहीं होगी।
- उम्मीदवारों को सही समय पर पहुंचना अनिवार्य हैं। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी।
- परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या गैजेट जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार अपने साथ पानी की बोतलें, हैंड सैनिटाइजर फेस मास्क ले जा सकते हैं।
- ध्यान रखें कि पानी बोतल ट्रांसपारेंट ही होनी चाहिए।
UPSC Prelims 2023
upsc news today in hindi
Upsc news hindi today
Upsc news hindi latest
UPSC EXAM 2023
Published on:
28 May 2023 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
