रायपुर. रविवार को राजधानी के 37 सेंटर में यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हुई। कुल 1360८ कैंडिडैट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पहली पाली में 7447 ने परीक्षा दी जबकि 6161 गैरहाजिर रहे। वहीं दूसरे पेपर यानी सीसैट में 7347 अभ्यर्थी शामिल रहे, 6261 अनुपस्थित रहे। सेकंड पेपर में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य रहते हैं। जिन्होंने दूसरा पेपर नहीं दिया वे वैसे भी मेंस के लिए डिस्क्वालिफाई माने जाएंगे। इस साल कुल 54 फीसदी अभ्यर्थियों ने रुचि दिखाई। एक्सपर्ट की मानें तो जिन छात्रों ने पहले पेपर (जीएस) में 200 में से 95 माक्र्स आ जाएंगे उन्हें मेंस के लिए कॉल आ जाएगी।
बेसिक पोर्शन स्ट्रॉन्ग पूछा गया
एक्सपर्ट हामिद खान ने बताया, जीएस का पेपर ओवरऑल अच्छा आया था। बेसिक पोर्शन स्ट्रॉन्ग पूछा गया। करेंट अफेयर स्टेट फॉर्वड नहीं पूछा गया। जैसे कि बॉयोडायवर्सिटी पर सवाल पूछा गया, कई अभ्यर्थी इसे भूल चुके हैं। कुछ सवाल जी 20 पर भी पूछे गए। अगर किसी कैंडिडेट्स को 95 नंबर भी मिल जाएं तो वह मेंस के लिए क्वालिफाई हो सकता है।
इनका कहना है
जीएस बढिय़ा गया। सीसैट ठीक नहीं गया। मेरी कोई खास तैयारी नहीं थी। सामान्य ज्ञान में यूपीएससी ने अपने पैटर्न के हिसाब से ही सवाल पूछे।
पूनम खत्री, दुर्ग
जीएस का पेपर सही गया। सीसैट थोड़ा मुश्किल लगा। सामान्य ज्ञान की तैयारी अच्छी थी इसलिए ठीक-ठाक रहा।
दिलेश्वरी, नवागढ़
जीएस में ज्यादातर सवाल करेंट अफेयर के रहे। सीसैट में मैथ्स लैंदी रहा। वैसे मेरी तैयारी कुछ खास नहीं थी लेकिन जिसने अच्छे से पढ़ा होगा वह प्रिलिम्स निकाल लेगा।
शुभम चौबे, रायपुर
दोनों पेपर ठीक रहा। सेकंड पेपर लॉजिकल रीजनिंग में समय लगा। मैं पहले भी पेपर दे चुका हूं। पैटर्न तो हर बार एक जैसा ही रहता है। रशिया-यूक्रेन युद्ध पर सवाल पूछे गए।
बीरबल केमरो, कांकेर