
सुआ नृत्य प्रस्तुत करती हुई महिलाएं।
भाटापारा. विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव पर छत्तीसगढ़ थीम पर आधारित विभिन्न खेल कूद और छत्तीसगढ़ी पारंपरिक विधाओं का आयोजन किया गया। आयोजन प्रभारी शरद पंसारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए था।
इसमें खो-खो, कबड्डी, गेड़ी दौड़, फुगड़ी और भौरा का आयोजन महिला एवं पुरुष दोनों के लिए पृथक से आयोजन था। इसके साथ ही लोक नृत्य, लोकगीत, कत्थक, हार्मोनियम, तबला, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक विधाओं सुआ, पंथी, कर्मा, राऊत नाचा आदि विधाओं का सफल आयोजन शासकीय गजानंद अग्रवाल महाविद्यालय एवं मॉडर्न इंग्लिश स्कूल भाटापारा में सम्पन्न हुआ।
15 से 40 वर्ष आयु वर्ग फुगड़ी में प्रथम सोनू यादव अलेसुर, द्वितीय परमेश्वर ध्रुव तरेंगा, तृतीय धनेश यादव तरेंगा, महिला वर्ग में प्रथम ऊषा ध्रुव तरेंगा, द्वितीय अंजली ध्रुव लेवाई, तृतीय करीना खां तरेंगा, गेड़ी दौड़ में प्रथम करण साहू देवरी, द्वितीय शिवा ध्रुव खैरी, तृतीय उमेश साहू तरेंगा, महिला में प्रथम भारती साहू, द्वितीय श्वेता वर्मा, तृतीय देवकी निषाद देवरी, भौरा चालन में प्रथम आकाश वर्मा, जय कुमार द्वितीय, तृतीय शैलेन्द्र साहू तरेंगा, महिला में प्रथम करीना खा तरेंगा, द्वितीय ज्योति देवांगन पंचम दिवान शासकीय कन्या शाला, तृतीय भारती ध्रुव, खोखली, कबड्डी पुरुष वर्ग में प्रथम मार्शल आर्ट, द्वितीय कोड़ापार महिला वर्ग में प्रथम, पदीशाक शाला भाटापारा, द्वितीय रामसागरपारा, खो-खो में प्रथम लेवाई आ द्वितीय, लेवाई ब महिला में प्रथम लेवाई, द्वितीय देवरी 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग भौरा चालन में प्रथम मूरित ध्रुव, द्वितीय जितेंद्र मिश्रा, तृतीय आलोक गुप्ता, महिला वर्ग में प्रथम वीणा साहू, द्वितीय गौरी भृगु, कबड्डी में प्रथम सेवन स्टार द्वितीय रामसागरपारा टीम ने स्थान प्राप्त किया आयोजन समिति ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई
कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष साहू, अंकित आनंद, वीणा साहू, ईश्वर देवदास का सहयोग रहा। निर्णयकों में आरपी पटेल, एम के कुलदीप, बीएल साव, एसआर फुटान, जितेंद्र मिश्रा, प्रीति तामने, इंद्राणी साहू माहेश्वरी पंसारी, प्रीति शाह, गजानंद सलोटे, आलोक गुप्ता, सोनचंद ध्रुव, फिरोज टंडन, भोला ध्रुव आदि रहे।
Published on:
26 Nov 2019 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
