रायपुर/ताबीर हुसैन. सिटी के डांसर और कोरियोग्राफर राहुल तांडी के वीडियो को एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। राहुल के लिए यह बड़ी उपलब्धि साबित हुई है। दरसअल, वरुण की फ़िल्म कुली नम्बर वन का गाना हट जा सामने से तेरी भाभी खड़ी है… का टीजर आते ही राहुल ने शॉर्ट वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इस गीत को इंस्टाग्राम पर खुद वरुण ने भी पोस्ट नहीं किया था।
छत्तीसगढ़ में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, इस इलाके में पांच डिग्री के नीचे आया तापमान
राहुल ने बताया, सबसे पहले वीडियो पोस्ट कर हैशटैग वरुण धवन लिखने के बाद पता नहीं कैसे वरुण धवन तक यह वीडियो पहुंच गया। मैं खुद हैरत में था। इतना ही नहीं इस सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर मोहसिन शेख ने न सिर्फ स्टोरी पर डाला है बल्कि राहुल को फॉलो भी किया है। इंस्टाग्राम पर राहुल का अकाउंट rapstar_dancer के नाम से है।
इस फ़िल्म के एक गीत पर जब राहुल ने यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट किया तो टिप्स ऑफिशियल ने यह कहते हुए ब्लॉक किया कि इसे कुछ दिन बाद अपलोड करें। हालांकि दो दिन बाद वह वीडियो अनब्लॉक कर दिया गया। इतना कुछ होने के बाद राहुल की लाइफ में रोमांच आ गया है।
कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर बोले दिग्गी राजा – मोदी को जिद छोड़ देनी चाहिए
रियलिटी शो में नहीं मिली सफलता
गुढ़ियारी मुर्राभट्टी के रहने वाले राहुल ने बारहवीं तक पढ़ाई की। डांस में ही मन लगता था इसलिए इसे प्रोफेशन बनाने आगे की पढ़ाई नहीं की। कई रियलिटी शो में ऑडिशन दिया लेकिन सफलता नहीं मिली। राहुल के पिता गुजर चुके हैं। 20 साल के राहुल डांस की ट्रेनिंग भी देने लगे हैं।