1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh News: रियलिटी शो में मिली जीत, छाया हमारा मलखंब

Raipur News: ऑडिशन में देशभर से 200 टीम ने जब पार्टिसिपेट किया तब किसी ने सोचा नहीं था कि छत्तीसगढ़ का पिछड़ा इलाका अबुझमाड़ टॉप 14 में जगह बना पाएगा या नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Victory in reality show, shadow of our Malkhamb Raipur news

रियलिटी शो में मिली जीत, छाया हमारा मलखंब

रायपुर। Chhattisgarh News: ऑडिशन में देशभर से 200 टीम ने जब पार्टिसिपेट किया तब किसी ने सोचा नहीं था कि छत्तीसगढ़ का पिछड़ा इलाका अबुझमाड़ टॉप 14 में जगह बना पाएगा या नहीं। लेकिन जीत तो जज्बे की होनी थी और हुई। न सिर्फ टॉप 14 बल्कि अब नंबर वन का खिताब भी इसी ग्रुप को हासिल हुआ। रविवार को जैसे ही विनर की घोषणा हुई टीवी से लेकर बस्तर तक दिवाली मनाई गई।

जनता की जीत: मनोज

कोच मनोज ने पत्रिका को बताया, इस शो में अबुझमाड़ सीनियर और जूनियर हुनर ने बड़ी शिद्दत से परफॉर्म किया। हर एपिसोड में जजेस और सेलेब्स ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। इससे हमें प्रोत्साहन मिला। छत्तीसगढ़ की जनता ने लगातार वोट करते हुए हमारा आत्मबल बढ़ाया और हमारे सिर जीत का सेहरा बंध गया। सही मायनों में यह छत्तीसगढ़ की जनता की जीत है। हालांकि यह जीत आसानी से नहीं मिली है। लगातार कॉम्पीटिशन में बने रहना और बेस्ट देना किसी चुनौती से कम नहीं।

यह भी पढ़े: CG Election 2023 : आज छत्तीसगढ़ दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, इन जिलों में आमसभा को करेंगे संबोधित