
रियलिटी शो में मिली जीत, छाया हमारा मलखंब
रायपुर। Chhattisgarh News: ऑडिशन में देशभर से 200 टीम ने जब पार्टिसिपेट किया तब किसी ने सोचा नहीं था कि छत्तीसगढ़ का पिछड़ा इलाका अबुझमाड़ टॉप 14 में जगह बना पाएगा या नहीं। लेकिन जीत तो जज्बे की होनी थी और हुई। न सिर्फ टॉप 14 बल्कि अब नंबर वन का खिताब भी इसी ग्रुप को हासिल हुआ। रविवार को जैसे ही विनर की घोषणा हुई टीवी से लेकर बस्तर तक दिवाली मनाई गई।
जनता की जीत: मनोज
कोच मनोज ने पत्रिका को बताया, इस शो में अबुझमाड़ सीनियर और जूनियर हुनर ने बड़ी शिद्दत से परफॉर्म किया। हर एपिसोड में जजेस और सेलेब्स ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। इससे हमें प्रोत्साहन मिला। छत्तीसगढ़ की जनता ने लगातार वोट करते हुए हमारा आत्मबल बढ़ाया और हमारे सिर जीत का सेहरा बंध गया। सही मायनों में यह छत्तीसगढ़ की जनता की जीत है। हालांकि यह जीत आसानी से नहीं मिली है। लगातार कॉम्पीटिशन में बने रहना और बेस्ट देना किसी चुनौती से कम नहीं।
Published on:
06 Nov 2023 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
