रायपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने एलान के बाद आज से अपनी हड़ताल शुरू कर दीं। ये धरना बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर किया जा रहा है। गुरुवार को हुई बैठक में 27 जून को प्रदेश भर के अधिकारी कर्मचारी एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल को लेकर चर्चा हुई थी। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार को 2013 के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा कराने संभाग, जिला एवं तहसील स्तरीय बैठकों का दौर जारी है।
इसी क्रम में विभागाध्यक्ष भवन को बंद कराने विभिन्न संगठन के प्रांतीय पदाधिकारियों ने इंद्रावती भवन में बैठक किया, जिसमें संचालनालयीन राजपत्रित अधिकारी संघ, कर्मचारी संघ, संयुक्त कर्मचारी संघ एवं लघु वेतन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सभी विभाग के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे।