रायपुर। रायपुर बिलासपुर रेल लाइन पर डब्लूआरएस कॉलोनी में नए अंड़रबिज का निर्माण किया गया है। यहां पर अक्सर रेलवे क्रांसिग में राहगीर फँसा करते थे। रोजना 100 से अधिक ट्रेन इस मार्ग से गुजरती है। इस वजह से बार-बार फाटक बंद होता था। अंड़रब्रिज बनने से आसपास के नागरिकों को सुविधा मिली है। फाटक को भी अब बंद कर दिया गया है।