छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेश भाजपा कार्यालय में सुबह से शाम तक राजनीतिक हलचल तेज रही। चुनाव जीतने के बाद सभी नवनिर्वाचित विधायक प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी डॉ. मनसुख मंडाविया, सह प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सभी विधायकों को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस दौरान विधायकों से हल्की-फुल्की बातचीत कर हालचाल जाना। मुलाकात का सिलसिला करीब दो-ढाई घंटे तक चला। इसके बाद तीनों नेता विशेष विमान से दिल्ली के रवाना हुए। भाजपा की जीत के बाद सोमवार को सुबह से शाम तक भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ प्रदेश कार्यालय में लगी रही। प्रदेश कार्यालय पहुंचे नेता और कार्यकर्ता नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई देते रहे। साथ ही बड़े नेताओं के साथ सेल्फी भी लेने का सिलसिला जारी रहा। महिला कार्यकर्ताओं द्वारा नए विधायकों की आरती उतारकर और पुष्प भेंटकर प्रदेश कार्यालय में स्वागत किया गया।