रायपुर. देवेंद्र नगर के एक गर्ल्स हॉस्टल में टीआई ने छात्रा से गाली-गलौज कर मारपीट की। देवेंद्र नगर ट्रैफिक मुख्यालय में पदस्थ टीआई राकेश चौबे ने देह व्यापार का आरोप लगाते हुए छात्रा को जान से मारने की धमकी दी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया है। मामले पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने टीआई को सस्पेंस कर दिया है। ज्ञात हो कि शिकायत के अनुसार आभा एक्का देवेंद्र नगर में गल्र्स हॉस्टल संचालित करती हैं। ट्रैफिक मुख्यालय में पदस्थ टीआई राकेश चौबे हॉस्टल पहुंचे। वहां गाली-गलौज करने लगे। पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद है।