रायपुर

भूपेश बघेल धर्मांतरण को बढ़ावा देकर आदिवासियों की संस्कृति को क्षति पहुंचा रहे : पुजारी

बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने सोमवार को स्थानीय वन विभाग विश्रामगृह में धर्मांतरण, आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चर्चा की।

2 min read
Jan 10, 2023
भूपेश बघेल धर्मांतरण को बढ़ावा देकर आदिवासियों की संस्कृति को क्षति पहुंचा रहे : पुजारी

मैनपुर। बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने सोमवार को स्थानीय वन विभाग विश्रामगृह में धर्मांतरण, आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चर्चा की। मैनपुर पहुंचे विधायक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। साथ ही भाजपा द्वारा आयोजित गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक डमरूधर पुजारी ने बताया कि राज्य सरकार ने क्वाटिंफायबल डाटा की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया और न ही राज्यपाल को भेजा है। इसके कारण आरक्षण अटका हुआ है। सरकार को इस डाटा को राज्यपाल के पास भेजना चाहिए, जिससे आरक्षण का लाभ जल्द से जल्द सभी वर्ग को मिल सके।
उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश ने आरक्षण को तोड़- मरोडक़र पेश किया है। इस सरकार ने आरक्षण में कई बदलाव कर दिए हैं। सरकार की गलत नीतियों से आज ये असमंजस की स्थिति बनी है। सरकार नौटंकी कर रही है। प्रदेश में आरक्षण नहीं होने से भर्तियां ठप हैं, प्रमोशन नहीं हो रहे हैं। इसका समाधान निकालना छोडक़र सरकार राजभवन का विरोध करने में लगी है। संवैधानिक पदों का विरोध कर रही है। नारायणपुर धर्मातरण के मुद्दे पर करारा प्रहार करते हुए विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि भूपेश बघेल के इशारे पर आदिवासियों पर लाठी बरसाई जा रही हैं, उन्हें जेल में डाला जा रहा है। ईसाई मिशनरियों की गोद में बैठकर भूपेश बघेल धर्मांतरण को बढ़ावा देते हुए आदिवासियों की संस्कृति को मिटाने और छत्तीसगढ़ के अस्तित्व को खत्म करने में लगा हुआ है।
पुजारी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों के आवास को ना देकर उनके सपने को चकनाचूर कर रही है। केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की राशि प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रदेश में भेजी है, जिसका उपयोग कांग्रेस सरकार अन्य कार्यों में कर रही है। बिजली बिल हाफ का वादा करने वाली सरकार आज बिजली के बिल में कई गुना बढ़ोतरी कर रही है, जिससे सभी वर्ग के उपभोक्ता परेशान हैं।
इस दौरान विधायक डमरूधर पुजारी ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए जल्द ही विभिन्न ग्रामों का दौरा करने की बात कही गई है। इस मौके पर छोटे गोबरा के ग्रामीणों ने मानस सम्मेलन के आयोजन में विधायक पुजारी को शामिल होने का न्योता भी दिया है। बैठक मे प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महेश कश्यप, मोहित द्विवेदी, भाजपा आरटीआई जिला संयोजक रूपेश साहू, भाजयुमो महामंत्री पुलस्त शर्मा, तुलसी राठौर, दिलीप साहू, मनोहर बघेल, रामदास वैष्णव, घनश्याम मरकाम, मनोज निर्मलकर, हरिश यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Published on:
10 Jan 2023 04:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर