रायपुर. सार्वजनिक स्थलों पर अक्सर दृष्टिबाधित यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यंग इंडियंस संगठन ने उनकी सहूलियत के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर खास व्यवस्था की है। ऐसे यात्रियों की सहूलियत के लिए स्टेशन पर ब्रेल लिपि इंडिकेटर लगाया गया है, जिससे कि वे रेलवे स्टेशन के नक्शे को समझ सकें। रायपुर रेलवे स्टेशन पर ऐसे दृष्टिबाधित यात्रियों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाने के मकसद से अब ब्रेल लिपि में दिशानिर्देश लिखे गए हैं। रेलवे की ओर से प्लेटफार्म तक आसानी से जाने के लिए प्रवेश द्वार, पीने का पानी, लिफ्ट, एस्कलेटर और सीढिय़ों के पास ब्रेल लिपि में साइन बोर्ड लगाए गए हैं ताकि यात्री आसानी से उस जगह पहुंच पाएं यहां वे जाना चाहते हैं। प्लेटफॉर्म नंबर 1 से लेकर सभी प्लेटफार्म पर यह बोर्ड लगा दिए गए हैं। शुक्रवार को इसका उद्घाटन डीआरएम संजीव कुमार ने किया।