
file photo
Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा प्रदान की है। अब तक के अभ्यर्थी व्यापमं के प्रवेश परीक्षाओं में या भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए हर बार अलग-अलग अपना व्यक्तिगत विवरण भरते थे, जिसके चलते थोड़ी सी त्रुटि होने पर भी अभ्यर्थियों का फॉर्म रिजेक्ट हो जाता था, या उन्हें दस्तावेजों के सत्यापन में दिक्कत आती थी। इससे राहत देते हुए व्यापमं ने प्रवेश और भर्ती परीक्षा के लिए प्रोफाइल पंजीकरण सुविधा शुरू की है।
इस सुविधा से अभ्यर्थियों को बार-बार अपनी जानकारी नहीं भरनी होगी। अभ्यर्थी व्यापमं के पोर्टल में अपना पंजीयन कराने के बाद, फार्म भरने के दौरान जानकारी प्रोफाइल के माध्यम से अपलोड कर सकेंगे।
सीजीपीएससी पैटर्न को किया फॉलो
व्यापमं ने यूपीएससी के तर्ज पर प्रोफाइल पंजीकरण सुविधा शुरू की गई है। यह जानकारी उनके प्रोफाइल पंजीयन से स्वयमेव आ जाएगी, जिसके चलते त्रुटि की संभावना भी कम रहेगी। प्रोफाइल पंजीकरण सिर्फ एक बार होगा तथा उस प्रोफाइल पर लॉग इन कर अभ्यर्थी व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकेगा। अभ्यर्थी vyapam. Cgstate. gov. in पर पंजीकरण कर सकते हैं।
Published on:
09 May 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
