रायपुर

व्यापमं ने आचार संहिता के चलते स्थगित की परीक्षा

CG Vyapam Exam : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है।

less than 1 minute read
Oct 12, 2023
व्यापमं ने आचार संहिता के चलते स्थगित की परीक्षा

रायपुर। CG Vyapam Exam : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। राज्य में आचार संहिता लागू होने के कारण यह फैसला किया गया है। जानकारी के अनुसार सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर) कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग), कनिष्ठ प्रबंधक - (2), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ/ मुख्य लेखापाल), उप प्रबंधक, सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा 2023 ( CBASwx) के स्थगित कर दिया है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की ओर से प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्या प्रस्ताव के आधार पर यह भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर को दो पालियों में किया जाना था।

अब व्यापमं ने इस परीक्षा के आयोजन के लिए निर्वाचन आयोग से सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के माध्यम से अनुमति मांगी है। अनुमति प्राप्त होने पर इस परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी।

Published on:
12 Oct 2023 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर