भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बोले- BJP की सरकार बनने के बाद पीएससी घोटाले की होगी सीबीआई जांच
रायपुरPublished: Oct 12, 2023 11:09:03 am
CG Politics : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को एक दिन प्रवास पर रायपुर पहुंचे।


भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बोले- BJP की सरकार बनने के बाद पीएससी घोटाले की होगी सीबीआई जांच
रायपुर। CG Politics : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को एक दिन प्रवास पर रायपुर पहुंचे। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजयुमो परिवर्तन उदघोष कार्यक्रम में उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार के पीएससी घोटाले के आंदोलन के दौरान सीएम हाउस घेराव के दौरान हम सीएम हाउस के बाहर खड़े थे। विधानसभा चुनाव के बाद हम सीएम हाउस के अंदर जाएंगे। जब हम सरकार में आएंगे पीएससी में ट्रांसपेरेंसी लेकर आएंगे। जो भी घोटाले में शामिल हैं सीबीआई से उनकी जांच करवाएंगे। जो भी दोषी होंगे, सभी जेल जाएंगे। फिर वे जेल में फ्री होकर बैठकर कैंडी क्रश खेलेंगे।