नाबालिगों की स्टंटबाजी बाइक मालिक को पड़ी भारी, मजदूरी करने वाले को देना पड़ेगा 25 हजार जुर्माना
रायपुरPublished: Oct 12, 2023 10:31:15 am
Bike Stunt In Naya Raipur : शहर में दोपहिया चलाते हुए स्टंटबाजी करना महंगा पड़ेगा। पुलिस ने एफआईआर के अलावा तगड़ा चालान काटना भी शुरू कर दिया है।


नाबालिगों की स्टंटबाजी बाइक मालिक को पड़ी भारी, मजदूरी करने वाले को देना पड़ेगा 25 हजार जुर्माना
रायपुर। Bike Stunt In Naya Raipur : शहर में दोपहिया चलाते हुए स्टंटबाजी करना महंगा पड़ेगा। पुलिस ने एफआईआर के अलावा तगड़ा चालान काटना भी शुरू कर दिया है। कुकुरबेड़ा में रहने वाले एक मजदूर को पड़ोस के नाबालिगों की करतूत भारी पड़ गई। नाबालिगों ने उनसे काम के बहाने बाइक मांगी। इसके बाद उसमें 7 लोग सवार हो गए और स्टंटबाजी करते हुए घूमने लगे।