13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: धर्मांतरण पर गरमाई सियासत, BJP बोली – जो धर्मांतरण कराएगा उसे पीटकर भगाया जाएगा… कांग्रेस ने किया पलटवार

CG Politics: मानव तस्करी और धर्मांतरण कराने के आरोप में दो ननों की गिरतारी के बाद प्रदेश के भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
धर्मांतरण पर भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग (फोटो सोर्स- पत्रिका)

धर्मांतरण पर भाजपा-कांग्रेस में जुबानी जंग (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Politics: मानव तस्करी और धर्मांतरण कराने के आरोप में दो ननों की गिरतारी के बाद प्रदेश के भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। हालांकि ननों को शनिवार को बिलासपुर की एनआईए कोर्ट ने जमानत दे दी है, लेकिन जनप्रतिनिधि अभी भी आमने-सामने हैं।

विवादित बोल- जो धर्मांतरण कराएगा उसे पीटकर भगाया जाएगा

रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण को लेकर धमकी देते हुए कहा, जो प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएगा, उसे मारपीट कर भगाया जाएगा। विधायक मिश्रा शनिवार को सुबह एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए यह बयान दिया।

उन्होंने चेतावनी दी कि जो प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएगा, पीटा जाएगा। राम सेना के साथ अब हमारी जगन्नाथ सेना भी है। इस सेना में हर क्षेत्र से एक प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मांतरण की अफवाहें फैलाने वालों से सावधान रहने की जरूरत है।

बैज का सवाल - भाजपा हो चुकी है बेनकाब

विधायक मिश्रा पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सवाल उठाया कि भाजपा के पास पहले से ही बजरंग दल, आरएसएस, हिंदू सेना और न जाने कितनी सेनाएं हैं। क्या ये कम पड़ गईं जो अब भगवान जगन्नाथ के नाम पर सेना बना ली है? इस तरह की सेना खड़ी कर भाजपा जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहती है। भाजपा चाहे हजारों सेना बना ले, लेकिन इन सभी घटनाओं से जनता के सामने भाजपा बेनकाब हो चुकी है।

बैज ने गृह मंत्री विजय शर्मा पर भी निशाना साधते हुए कहा, क्या भाजपा के अनुषांगिक संगठनों को दादागिरी और दंगा करने की खुली छूट दे दी गई है? क्या ये संगठन कानून से ऊपर हैं? बैज ने कहा, गृह मंत्री को ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए।