रायपुर . राजधानी के इतिहास में थर्ड जेंडर्स की संभवत: पहली ऐसी प्रस्तुति थी जिसे देख दर्शकों को रोंगटे खड़े हो गए। रक्तबीज के वध के लिए जब मां दुर्गा ने काली का रूप धारण किया तो वे इतनी क्रोधित हो गईं कि उन्हें शांत करना मुश्किल हो रहा था। उनके क्रोध को शांत करना भगवान शिव के लिए भी आसान नहीं था, इसलिए वे काली के मार्ग में लेट गए। क्रोधित काली का पांव जैसे ही भगवान शिव के सीने पर पड़ा वो झिझक कर ठहर गईं और उनकी जीभ बाहर निकल आई। इस तरह उनका क्रोध शांत हो पाया।