दिनेश यदु @ रायपुर. महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत पर्यवेक्षकों ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ पर्यवेक्षक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने कहा, शासन-प्रशासन द्वारा वेतन विसंगति दूर करने की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। बूढ़ातालाब धरना स्थल में पर्यवेक्षकों ने एक तरफ जहां नारबाजी कर अपना मांगों को शासन तक पहुंचाया, तो वही विश्व महिला दिवस भी मनाया। महिला दिवस को लेकर धरना स्थल में महिलाओं के सम्मान के लिए पिंक गुब्बारे उड़ाने के साथ-साथ रस्साकशी स्पर्धा भी हुई।