
CG News:राजधानी रायपुर में हाल ही में हुई बारिश के बाद आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत चपरीद के वार्ड क्रमांक-3 में जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है। गली-मोहल्लों से लेकर लोगों के घरों तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड क्रमांक-3 के लोगों ने हमारे रिपोर्टर को बताया कि पिछले कई दिनों से हो रहे बारिश के चलते मोहल्ले से उनके घरों तक गंदा पानी जमा हुआ है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, सभी इस स्थिति से परेशान हैं। छोटे बच्चे गंदे पानी से होकर रोज स्कूल जाने को मजबूर हैं, जिससे संक्रमण और बीमारी का खतरा बढ़ गया है।
आरोप है कि ग्राम पंचायत इस समस्या को लेकर पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है। कई बार वार्ड पंच से शिकायत करने के बावजूद ना नालियों की सफाई हो रही है और ना ही जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था की जा रही है।
वार्डवासियों के बार-बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, कोई सुध लेने वाला नहीं है। जिससे वे निराश हैं। अब यह देखना होगा कि जनप्रतिनिधि इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और इस समस्या का समाधान कितने दिनों में करते हैं।
Updated on:
28 Jul 2025 07:24 pm
Published on:
28 Jul 2025 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
