रायपुर। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ये सबसे अच्छा महाधिवेशन है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी की उपस्थिति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है। हमें भाजपा की हर चुनौती स्वीकार है। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। कांग्रेस के द्वारा लिए गए निर्णय गेम चेंजर साबित होंगे।