
Weather Alert : छत्तीसगढ़ में बढऩे वाला है पारा, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी
रायपुर.Weather Alert in CG : नौतपा की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। दूसरे दिन यानी शनिवार शाम को राजधानी समेत कई शहरों में आंधी और तूफान ने कहर बरपाया। वहीं एक बार फिर से आंधी और बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि इससे मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ घंटे कई जगहों में जरूर आंधी और बारिश की संभावना है, लेकिन इसके बाद प्रदेश के मौसम में बढ़ोतरी होगी।
इन जिलों में में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने प्रदेश के बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव में आंधी बारिश की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश में अगले दो दिनों तक आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। मंगलवार के मौसम की बात करें तो राजधानी में तीखी धूप से भीषण गर्मी का एहसास हुआ। कुछ एक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। जिसके चलते तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हुई।
रायपुर के मौसम का हाल
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक रायपुर में आंधी-बारिश की संभावना है। बादल साफ रहने यहां तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। गर्मी 1 से 2 डिग्री बढऩे का अनुमान है। रायपुर शहर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है।
अगले 48 घंटे में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में कुछ जिलों में मौसम में बदलाव आएगा। इनमें कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद कोंडागांव, बस्तर , दंतेवाड़ा सुकमा , बीजापुर, नारायणपुर जैसे जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं। इसी तरह 31 मई बुधवार को राजनांदगांव, रायपुर , दुर्ग, महासमुंद , गरियाबंद, धमतरी कांकेर , कोंडागांव, बस्तर में तेज हवाएं चलेंगी। 1 जून के बाद मौसम विभाग फिर से अपडेट जारी करेगा।
Published on:
30 May 2023 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
