script2 children father fell in love, then drama like Veeru of Sholay movie | Video: 2 बच्चों के पिता को युवती से हो गया प्यार, फिर शोले मूवी के वीरू की तरह पानी की टंकी पर चढक़र की नौटंकी | Patrika News

Video: 2 बच्चों के पिता को युवती से हो गया प्यार, फिर शोले मूवी के वीरू की तरह पानी की टंकी पर चढक़र की नौटंकी

locationअंबिकापुरPublished: May 30, 2023 06:28:01 pm

Sholay movie Veeru: शादीशुदा युवक का किसी दूसरी जगह की युवती से चल रहा था प्रेम प्रसंग, पानी टंकी पर चढक़र युवक के हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

Sholay movie
Marriage man climbed on water tank
अंबिकापुर. Sholay movie Veeru: 2 बच्चों का पिता का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात जब युवती के घरवालों को चली तो उन्होंने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। जब युवक को यह भनक लगी तो वह रविवार की रात ही युवती के गांव आ गया। सोमवार की सुबह जब युवती के परिजन ने उसे मारने दौड़ाया तो वह पानी की टंकी पर चढक़र नौटंकी करने लगा। शोले मूवी के वीरू की तरह युवक वहां से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन युवक उतरने को तैयार नहीं था। अंत में पुलिस ने युवती को भी मौके पर बुलाया। करीब 2 घंटे के मान-मनौव्वल के बाद युवक नीचे उतरा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.